
रुड़की।श्री रामलीला समिति श्रीराम पार्क,कृष्णा नगर रुड़की द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव का समापन विजयदशमी पर्व पर हर्षोल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।अंतिम मंचन में भगवान श्रीराम द्वारा रावण वध का भावपूर्ण प्रसंग प्रस्तुत किया गया,इसके पश्चात रावण का पुतला दहन कर धर्म की अधर्म पर विजय का संदेश दिया गया।मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने भगवान श्रीराम के स्वरूप में संयुक्त रूप से तीर चलाकर रावण दहन की परंपरा निभाई।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह जय श्रीराम के गगन भेदी नारों से गूंज उठा।समिति अध्यक्ष बृजमोहन सैनी,महामंत्री ऋषिपाल सैनी एवं अमित गर्ग,संयोजक गुरजिंदर सिंह,सहसंयोजक घनश्याम सैनी,निर्देशक राजेंद्र सैनी,कोषाध्यक्ष राजीव कपिल, सह-कोषाध्यक्ष आशीष सैनी, कार्यालय प्रभारी अखिलेश धीमान,पंकज,अजय, अमरीश,लोकेश, मांगेराम,राजेश सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंच संचालन व व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई,वहीं महिला समिति से अध्यक्ष दीपा कौशिक,सुनीता सैनी, नीता रानी,पुष्पा शर्मा,गीता कार्की,आशा धसमाना आदि ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।समिति पदाधिकारियों ने बताया कि विजयदशमी का पर्व यह प्रेरणा देता है कि चाहे बुराई कितनी भी प्रबल क्यों न हो,अंततः धर्म और सत्य की ही विजय होती है।भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन समाज को मर्यादा,धर्मनिष्ठा और नैतिकता का मार्ग दिखाता है।
कार्यक्रम के अंत में समिति ने घोषणा की कि आगामी वर्ष की रामलीला और अधिक भव्य व आकर्षक रूप में प्रस्तुत की जाएगी,साथ ही समिति ने नगरवासियों,सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और आशीर्वाद से ही यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ