
रुड़की।असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व गुरुवार को नगर से लेकर देहात तक उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।नगर के नेहरू स्टेडियम में रावण के पुतले दहन का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया,वहीं रामनगर मूलराज इंटर कॉलेज परिसर में भी रावण के पुतले का दहन हुआ।रावण के पुतला दहन होने के साथ लोगों ने जय श्रीराम के गगन भेदी जयकारे लगाए।गुरुवार को दशहरा पर्व धूमधाम और परंपरा के साथ मनाया गया।प्रातः से लोगों ने धार्मिक पपंरपरा के अनुसार घरों में पूजा-अर्चना की।शाम के समय नेहरू स्टेडियम व रामनगर स्थित मूलराज इंटर कॉलेज परिसर में अंहकारी रावण के पुतला दहन किया गया,इससे पूर्व रामलीला के कलाकारों ने राम-रावण युद्ध का मंचन किया।मंचन के बाद रावण,कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया।पुतलों का दहन होते ही जय श्रीराम के जयकारे गूंजने लगे,इस दौरान नेहरू स्टेडियम में भारी भीड़ जमा रही। अपने-अपने परिवारों के साथ लोग रावण का पुतला दहन देखने स्टेडियम पहुंचे थे।भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा।पुतला दहन के बाद मेले में लोगों ने बच्चों के साथ खरीदारी की,साथ ही चाट व अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया।देर शाम तक मेले में भीड़ जुटी रही।इस अवसर पर मेयर अनीता देवी अग्रवाल, पूर्व मेयर गौरव गोयल,नवीन जैन एडवोकेट, समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल,उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता,तेज सिंह राणा,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप,प्रदीप परुथी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष नीतिन गोयल,वरुण गोयल, पार्षद राकेश गर्ग, संयोजक मनोज अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,पार्षद शिवम अग्रवाल,नवनीत गर्ग, शशिकांत अग्रवाल, दीपक शुक्ला,निखिल तायल,तुषार गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।