
भगवानपुर। नगर मे चल रही रामलीला शोभा सदन रंगमंच के अंतिम पडाव मे बीती रात अहिरावण वध की लीला का रोमांचकाराी मंचन किया गया।
मेघनाद की मृत्यु के बाद लंका मे शोक व्याप्त हो गया। लांकाधिपति रावण ने पाताल लोक से अहिरावण को सहायता के लिये बुलाया। अहिरावण ने हनुमान जी को मुर्छित करके भगवान राम व लक्ष्मण का अपहरण कर लिया। वह दोनो भाईयो को पाताल लोक में ले गया। उधर राम व लखन के गायब होने से रामादल मे कोहराम मच गया। इस विकट समस्या के समाधान के लिये विभिषण व जामंवान व सुग्रीव ने एक बार फिर हनुमान जी को आगे किया।
वीर हनुमान जी ने पाताल मे पहुंचकर अहिरावण का वध कर दिया साथ ही भगवान श्री राम व लक्ष्मण जी को मुक्त करा लिया ।
इस अवसर हितेश गोयल, योगेश अंकुर गोयल, अनुज गोयल,अभिषेक गोयल,नवीन गोयल,तुषार गोयल,श्री श्याम मित्र मंडल समिति रूडकी के अध्यक्ष राहुल बंसल, संदीप अग्रवाल राज सिंह साध, श्रवण अग्रवाल, जगन्नाथ पंडित, सुरेंद्र धीमान, सौरभ शर्मा, रोहित अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अजीत धीमान, सचिन गोयल, कन्हैया अग्रवाल, भानु
कौशल,सीता कुलदीप गर्ग, राम मनोज धीमान, लक्ष्मण सर्वेश, हनुमान जी दीपू, कुंभकरण विकास शर्मा, विनीत शांडिल्य, राहुलु, सुरजीत, बुध सिंह, आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे,