
रुड़की।दुर्गा पूजा के अंतिम दिन नगर निगम परिसर में आयोजित दुर्गा महोत्सव में भक्तिभाव और सांस्कृतिक उल्लास का सुंदर संगम देखने को मिला।सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए,इसके बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाकर तथा मिठाई खिलाकर सिंदूर खेला गया।पारंपरिक वस्त्रों में सजी महिलाओं ने पूजा पंडाल में पारंपरिक गीतों और नृत्य के माध्यम से देवी को बधाई दी।
शंख ध्वनि के बीच देवी को प्रणाम किया।इस दौरान शोभायात्रा निकालकर मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेविका पूजा गुप्ता,निधि शांडिल्य,प्रदीप चटर्जी,शिप्रा सिंह,दीपा चटर्जी,अनंत चटर्जी,सुभाष विश्वाह,सुमित विश्वाह व केशव पांडे आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।