
भगवानपुर :- श्री धार्मिक रामलीला शोभा सदन रंगमंच के रंगमंच पर मंगलवार रात मेघनाथ वध, कुंभकरण वध और आदि लीला का सुंदर मंचन किया गया। रामलीला में राम भक्तों ने शिरकत कर रामलीला का लुफ्त उठाया। रामलीला देखने आए राम भक्तों को संबोधित करते हुए अंकुर गोयल ने सबसे पहले रामलीला में सुंदर अभिनय कर रहे पात्रों की भूरि-भूरि प्रसंशा की। उन्होंने नगर भगवानपुर के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह रामलीला युवाओं को इस मंच से जोड़कर उनमे जो संस्कार पैदा कर रही है यह बहुत ही सराहनीय है।
मंच पर जैसे ही लक्ष्मण की मूर्छा टूटने का समाचार रावण के दरबार में आया तो रावण बहुत क्रोधित हुए और उसका वध करने के लिए अपने भाई कुंभकरण के पास गए। छह महीनों से गहरी नींद में सोये कुंभकरण को नींद से उठाया जाता है। इसके बाद रावण कुंभकरण को राम से युद्ध करने की बात कहते है। इस बीच रावण व कुंभकरण के बीच बड़े ही घार्मिक संवाद होते है। कुल की शान रखने के लिए कुंभकरण युद्ध में जाता है और भगवान राम के हाथों उसका वध हो जाता है। इसके बाद रावण पुन: मेघनाथ को युद्ध में भेजते है और इससे पहले मेघनाथ अपनी कुल देवी की पूजा करने जाता है। यह सूचना जब भगवान राम के पास पहुंचती है तो वे लक्ष्मण व हनुमान जी को वहां भेजते है और मेघनाथ के हवन को सफल नहीं होने देते।
इससे गुस्से में आए मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच भंयकर युद्ध होता है और मेघनाथ भी मारा जाता है। इस अवसर हितेश गोयल, योगेश गोयल, अनुज गोयल,अभिषेक गोयल,नवीन गोयल,तुषार गोयल,श्री श्याम मित्र मंडल समिति रूडकी के अध्यक्ष राहुल बंसल, संदीप अग्रवाल राज सिंह साध, श्रवण अग्रवाल, सुरेंद्र धीमान, सौरभ शर्मा, रोहित अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अजीत धीमान, सचिन, अंकित रावत , कन्हैया अग्रवाल, भानु कौशल,सीता कुलदीप गर्ग, राम मनोज धीमान, लक्ष्मण सर्वेश, हनुमान जी दीपू, कुंभकरण सुशील भगोड़ा, विनीत शांडिल्य मेघनाथ, सुलोचना राहुलु, सुरजीत, बुध सिंह, आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे,