
*बुधवाशहीद गाँव में मां भगवती के विशाल जागरण का किया गया आयोजन, भाजपा नेता सुबोध राकेश ने किया शुभारंभ, कहा-नवरात्रों में मां की उपासना करने से मां प्रसन्न होती है, और अपने भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं।*
बुग्गावाला। क्षेत्र स्थित बुधवाशहीद गाँव में आयोजित मां भगवती के विशाल जागरण का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुबोध राकेश ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता सुबोध राकेश ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रों में मां की उपासना करने से मां प्रसन्न होती है, और अपने भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं।भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि कहा कि जिस प्रकार हम उनका सम्मान करते हैं और एक आदर्श के रूप में उनको देखते हैं,
उसी प्रकार की भावना प्रत्येक नारी के लिए रखनी चाहिए। परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ जब सिर पर पड़ा तो बेटियां आटो रिक्शा, ट्रेन तक चलाने लगी हैं, साहस के साथ अंतरिक्ष भेद कर वायुयान तक उड़ाने लगी हैं। उन्होंने कहा नारी मां दुर्गा का साक्षात प्रतीक हैं। उन्होंने समाज की कुरीतियों को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर प्रधान मुकेश राठौर, मास्टर सुभाष चंद्र राठौर, अब्दुल अंसारी, विशाल चौहान, रितिक चौहान, अवनीश, अनुराग राठौर,राजेश राठौर,संजू मैनवाल आदि मौजूद रहे।