
भगवानपुर। नगर भगवानपुर शोभा सदन रंगमंच में आयोजित -126वीं भव्य रामलीला महोत्सव के 10 दिन की लीला का मंचन बहुत ही सुंदर ढंग से कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया,जिसमें श्री हनुमान सीता माता जी की खोज करते हुए समुद्र पार लंका में पहुंचते हैं,जहां सीता माता से भेंट होती है,वहां अशोक वाटिका के फल खाते हैं और अक्षय कुमार का वध कर देते हैं,इस बीच मेघनाथ द्वारा ब्रह्माबांस में हनुमान जी को बांधकर रावण के सामने प्रस्तुत किया जाता है।रावण अपने अहंकार वंश हनुमान जी की मति नहीं लेते हुए उन पर क्रोधित होते हुए रावण हनुमान जी की पूंछ में आग लगवा देते हैं।
इस जली हुई पूंछ से हनुमान जी पूरी लंका को जला देते हैं।यह लीला बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत की गई। अंकुर गोयल ने कहा कि प्रभु श्री राम हमारी आस्था और जीवन संस्कृति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।उनके आदर्श सनातन संस्कृति को हजारों वर्षों से जीवित रखे हुए हैं।इस अवसर हितेश गोयल, योगेश गोयल, अनुज गोयल,अभिषेक गोयल,नवीन गोयल,तुषार गोयल,श्री श्याम मित्र मंडल समिति रूडकी के अध्यक्ष राहुल बंसल, संदीप अग्रवाल राज सिंह साध, श्रवण अग्रवाल, सुरेंद्र धीमान, सौरभ शर्मा, रोहित अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अजीत धीमान, सचिन गोयल, कन्हैया अग्रवाल, भानु कौशल, तरुण शर्मा रावण , सीता कुलदीप गर्ग, राम मनोज धीमान, लक्ष्मण सर्वेश, हनुमान जी दीपू सिंगल, सुरजीत, आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे,