
*ग्रामीणों ने कहा-इस बार परिवर्तन की लहर, सुबोध राकेश की सोच विकास में ज्वालापुर विधानसभा को नंबर 1 पर लाने की*
*बुग्गावाला।* भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश के ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान ने अन्य दलों के नेताओं में खलबली मचा दी है।
मंगलवार को तेलपुरा गाँव में चौहान समाज ने कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा नेता सुबोध राकेश को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से 2027 का चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। भाजपा नेता सुबोध राकेश की सोच हमेशा विकास वाली रही है। सुरेन्द्र राकेश ने कैबिनेट मंत्री रहते घाड क्षेत्र के जो कार्य किए है उनको भुलाया नहीं जा सकता है।
बुग्गावाला में दलित समाज की ओर से आयोजित समर्थन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि वह सर्व समाज की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि यहां जनप्रतिनिधि गहरी नींद में सोए हुए हैं। भारी बारिश में लोगों का कितना नुकसान हुआ इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन गाँवों के मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है। किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है उसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे। उनसे किसानों को मुआवजा दिलाने की बात सीएम के समक्ष रखेंगे। इस शुभ अवसर पर अमरपाल,चमन लाल,वीर सिंह,काशीराम, सूर्यकांत,अमरजीत सिंह,अंकुर,संजीव, संदीप,ओम कुमार,रमेश,शिवराज,राजीव मेंबर,अजय,राजपाल,रवि,मनोज चौहान जी, कुशल चौहान जी, कमल चौहान, कृष्ण दत्त, करण चौहान, शिवचरण सैनी, सतेन्द्र सैनी, महिपाल चौहान, ओमकार चौहान, सोमपाल सैनी, रोहित सैनी दीपक चौहान, सतीश चौहान उपस्थित रहेl