
*भगवानपुर।* ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बेलकी मसाही और मसाही कलां में भाजपा नेता सुबोध राकेश ने जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों की समस्या सुनीं। इस इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया कहा कि गांव की सड़क नाले के हालात बद से बदतर हो रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सही से नहीं आने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। भाजपा नेता सुबोध राकेश ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश को हमेशा घाड क्षेत्र की चिंता थी। उन्होंने घाड क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए तमाम विकास कार्य किए। उनके सपने के अनुरूप वह घाड क्षेत्र को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस मौके पर चाँद मल, रामकला, मुकेश, संदीप, उमंन, कुसुमपाल, मांगेराम, निरंजन पाल, किरण पाल, रविन्द्र, महिपाल, रंजन पाल,सोनित सम्राट, डॉ. राजकुमार सैनी,संदीप, एड.हितेश, प्रमोद, तेजपाल, मलखान, मुलकीराज,जय सिंह, नरेश, भूपेंद्र, सबोध, गीताराम, रामकुमार, पूना, नवनीत, जयदीप, विकास, आदेश, शेखर, अमित आदि मौजूद रहे।