रुड़की।मोहल्ला सोत में बाबा पूरणनाथ जी के मंदिर में बाबा पूरणनाथ का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।भक्तगण बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे तथा बाबा जी का आशीर्वाद लिया।मंदिर के मुख्य पुजारी कंवरपाल भगत जी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी बाबा पूरणनाथ का जन्मोत्सव बड़ा ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।भगत जी ने बताया कि प्रातः से ही मंदिर में पूजा-अर्चना हुई,उसके बाद भक्तों को गरम चाय और पकोड़ों का प्रसाद वितरित किया गया।

उन्होंने बताया कि दोपहर के समय हवन का आयोजन हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल हो धर्मलाभ उठाया।उसके पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।भगत जी ने बताया कि सबसे पहले सोलानी नदी शमशान घाट में बाबा जी की समाधि पर भंडारे का भोग लगाया गया,इसके बाद कन्याओं का पूजन कर भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया।जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन,युवा भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा बाबा का आशीर्वाद लिया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया।उन्होंने बाबा पूरननाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रुड़की एवं आसपास के क्षेत्र में बाबा अपने सिद्धियों के लिए प्रसिद्ध हुए।खासकर वह अपने चमत्कारों और तपस्या के लिए जाने जाते थे।उनके पास भक्तों की भारी भीड़ रहा करती थी।वह भक्तों को हमेशा आशीर्वाद दिया करते थे और उनके आशीर्वाद से ही भक्तों की मनोकामना भी पूर्ण होती थी।उन्होंने कहा कि ऐसे संत की याद में प्रतिवर्ष उनका जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया जाना हम सभी के लिए बड़े गर्व की बात है।





नवनियुक्त मोर्चा जिलाध्यक्षों का भाजपा नेता इं०चैरब जैन द्वारा किया गया भव्य स्वागत,संगठन की नीतियों पर हुआ विचार-विमर्श
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कोतवाली गंग नहर में लोक समस्या निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई संगोष्ठी
अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के सचिव हिमांशु कश्यप ने संपादक को किया सम्मानित
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह ने घोषित किये मोर्चा के जिलाध्यक्ष,केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान
भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ नवनियुक्त मोर्चा जिला अध्यक्षों का स्वागत,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह व जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह रहे मौजूद
भाईचारा बढ़ाने के लिए मिलजुलकर कार्य करें,सेवानिवृत कर्नल एमपी शर्मा की पुस्तक का हुआ विमोचन