
रुड़की।श्री रामलीला समिति रजि०बीटी द्वारा विधि-विधान के साथ 106-वीं रामलीला के आयोजन हेतु पंडित बबलू शास्त्री द्वारा पूजा-अर्चना कर रंगमंच स्थल का शुद्धिकरण कर हवन व पूजा-अर्चना के साथ आज से रामलीला से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सर्वप्रथम विघ्नहर्ता प्रभु गणेश जी महाराज के पूजन से आरंभ की गई।भूमि पूजन में समिति के पदाधिकारी व मेयर सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।संस्था के महामंत्री सौरभ सिंघल ने भूमि पूजन के संदर्भ में बताया कि आज यहां हनुमान जी के आशीर्वाद से विधिवत रूप से रामलीला की तैयारी शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि रामलीला महोत्सव हेतु आज से मंच लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया है और 19 सितंबर से भव्य रामलीला का मंचन विधि-विधान पूर्वक आरंभ होगा।इस तरह चौदह दिनों तक चलने वाली इस भव्य रामलीला महोत्सव में जहां भगवान राम की लीलाएं व सनातन धर्म की झांकियां भक्तों को देखने को मिलेगी,वहीं इसमें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी देशभक्ति की ब्यार भी बहेगी।बताया कि दिल्ली के कलाकार इस रामलीला में अपनी सुंदर प्रस्तुतियां देंगे।उन्होंने बताया कि रुड़की की रामलीला उत्तराखंड की सबसे भव्य और दिव्य रामलीला है,जो अपने सौ वर्ष पूरे कर चुकी है।इस मौके पर मुख्य यजमान मेयर अनीता अग्रवाल,अक्षय प्रताप सिंह,सतीश सैनी,अरविंद कश्यप,नितिन गोयल,नवीन जैन एडवोकेट सहित अध्यक्ष सुबोध गुप्ता,संयोजक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल,उपाध्यक्ष नवनीत गर्ग व विशाल गुप्ता,प्रदीप परूथी,दीपक शुक्ला,सावित्री मंगला,अमन अग्रवाल,अभिषेक मित्तल,वरुण ठकराल,आदित्य शर्मा,आशीष अग्रवाल,पार्षद शिवम अग्रवाल,निखिल तायल,तुषार गोयल,उज्ज्वल पंडित,आदि जैन,नितिन सेठी,गौरव मेहंदीरत्ता, हिमांशु शर्मा,पारस मेहरा,हिमांशु नौटियाल,सारंग सैनी,नमन गोयल, राकेश कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।