
रुड़की। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ०सुभाष नंबरदार ने झबरेड़ा पहुंचकर नवनियुक्त थानाध्यक्ष अजय शाह से भेंट की और शाॅल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।किसान नेता चौ०सुभाष नंबरदार ने कहा कि यह क्षेत्र बाॅर्डर से सटा हुआ है,ऐसे में यहां पुलिस पेट्रोलिंग की बेहद आवश्यकता है।उन्होंने यह भी कहा कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र बेहद शांत एरिया है,किन्तु फिर भी यहां पर बाॅर्डर पार से चोर-उचक्के आकर घटनाओं को अंजाम देते हैं।उन्होंने ऐसे अपराधियों पर सख्त लगाम लगाने की अपील की,वहीं थानाध्यक्ष अजय शाह ने किसान नेता चौ०सुभाष नंबरदार का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि थाना क्षेत्र में शांति कायम रखना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा,साथ ही रात्रि पेट्रोलिंग भी तेज की जायेगी और अपराधियों पर नकेल कसी जायेगी,वहीं इसके बाद किसान नेता चौ०सुभाष नंबरदार बहादराबाद थाने पर पहुंचे,जहां उन्होंने नवनियुक्त थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा से भेंट की और शाॅल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।उन्होंने कहा कि झबरेड़ा में बतौर थानाध्यक्ष उनका कार्यकाल बेहद शानदार रहा और उन्होंने अपराध पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण प्रयास किये।उन्होंने आशा जताई कि उनके आने से बहादराबाद थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रित होगा और अपराधी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने चौ०सुभाष नंबरदार का आभार जताया।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार चौधरी,अनिल त्यागी,लियाकत कुरैशी,ब्रह्मानंद चौधरी व अश्वनी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।