
*सर्व समाज का साथ लेकर करेंगे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास: सुबोध राकेश*
ज्वालापुर। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के इब्राहिमपुर मसाई गाँव में सर्व समाज द्वारा बैठक आयोजित कर भाजपा नेता सुबोध राकेश को 2027 विधानसभा चुनाव में समर्थन देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि विकास वाली सोच काम करने वाला जनप्रतिनिधि हो ऐसी लोगों की मंशा है। दिवंगत मंत्री सुरेन्द्र राकेश ने घाड क्षेत्र को चमन बनाने का कार्य किया था। जो भी यहां के विकास कार्य रुके हुए है उनको उनके भाई सुबोध राकेश पूरा करने का कार्य करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि सर्व समाज को साथ लेकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।इस दौरान नाथी राम , तेल्लू राम , जय चन्द , मेहर सिंह , जय कुमार , लोकेश , ताऊ रामसिंह , सुरेंद्र सिंह , सौराज , मोहित सैनी , प्रधान सेलेश चन्द , संदीप सैनी , रविन्द्र सैनी , सेठपाल , विकास , संझु सैनी , लोकेश सैनी , ओम प्रकास सैनी , सोमपाल सैनी ,योगेंद्र सैनी , प्रवीण , संदीप सैनी , विकास प्रधान , लोकेश सैनी , मूलचंद सैनी निवादा , समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।