
बहादराबाद। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के रुहालकी किशनपुर गाँव में चौहान समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा नेता सुबोध राकेश का स्वागत कर उन्हें 2027 के विधानसभा चुनाव में समर्थन देने एलान किया। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में 2027 मजबूत नेता नेतृत्व करें वहीं यहीं चाहते हैं। सुबोध राकेश की कार्यशैली उन्होंने देखी है 24 घंटे जो क्षेत्र की सेवा में लगे रहते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को बदहाली से निकालने के लिए वह 24 घंटे कार्य करने को तैयार है।
क्षेत्र के मुख्य मार्गों को सबसे पहले बनाने का कार्य होगा। जहां भी नालों की आवश्यकता होगी वहां नाले निमार्ण कार्य करके जलभराव की समस्या से मुक्त करेंगे. इस दौरान अंकित कुमार , कुलजीत चौहान , उधम सिंह , संजीव सिंह , राजीव , प्रवीन कुमार , ऋषिपाल सिंह , दिनेश चौहान , चंदन सिंह , बलदेव सिंह, सतेन्द्र चौहान (मिक्का ), प्रदीप चौहान , अतुल कुमार , ओमीचंद , राजू दाल वाला जी, दीपक चौहान , अशोक , पंडित गौतम , सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।